सुपौल, मार्च 19 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। डपरखा सिंचाई प्रमंडल में मंगलवार को मौसमी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से काम लेने के बाद मजदूरी भुगतान नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। बिहार राज्य सिंचाई विभाग मौसमी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष सचिन सियाराम पासवान ने बताया कि सिंचाई अंचल सहरसा के अधीन कार्यपालक अभियंता राघोपुर, त्रिवेणीगंज एवं सहरसा द्वारा एसओपी के विपरीत मजदूरों से पांच महीने काम लेने के बदले आधा-अधूरा कहीं 85 दिन, कहीं 95 दिनों का मजदूरी भुगतान किया गया। दैनिक वेतन भोगी बिजली मिस्त्री, पलंबर मिस्त्री, खानशामा एवं सिंचाई मजदूरों को एक दिन का भी मजदूरी भुगतान नहीं किया गया। बाद में यूनियन के शिष्टमंडल में शामिल माधव प्रसाद सिंह, ललन झा, विजेंद्र यादव, सियाराम पासवान, जयनारायण यादव ने सिंचाई प्...