भागलपुर, मई 3 -- पिपरा । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के पिपरा -सुपौल एनएच 327 ई पर कटैया पावर प्लांट के समीप बदमाशों ने पिस्तौल और अन्य हथियार के बल पर एक बकरी व्यवसायी को घायल कर 17 हजार पांच सौ रुपये लूट लिया। घटना शनिवार सुबह सात बजे की है। कटैया माहे पंचायत के कटैया मिल्लीक वार्ड 13 निवासी मोहम्मद उस्मान अपने साइकिल से कटैया रही से बकरी खरीद कर घर आ रहे था।कटैया पावर प्लांट के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर व्यवसायी को रोका एवं पिस्तौल सटाकर रुपये की मांग की। इस दौरान व्यवसायी मोहम्मद उस्मान से 17 हजार पांच सौ रुपए जबरन ले लिये। रुपये लेने से पूर्व पिस्तौल की बट से मारपीट की जिससे घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पिपरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। तथा लूट की घटना का अनुसंधान शुरू किया। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि...