सुपौल, अप्रैल 30 -- त्रिवेणीगंज। थाना के सामने सालों से बंद पड़े पीएचसी को चालू करने की मांग लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से की है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के सरकारी रजिस्टर में इस पीएचसी को जिंदा रखा गया है। पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का पदस्थापना भी है, बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल को सालों पहले अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। मामूली मलहम-पट्टी को लेकर भी लोगों को एक किमी दूर लालपट्टी अनुमंडल अस्पताल जाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...