सुपौल, नवम्बर 7 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुपौल जिला प्रशासन और पुलिस ने बुधवार कि रात लगभग 8 बजे छातापुर बाजार में प्रभावी फ्लैग मार्च किया। इसके तहत डीएम सावन कुमार एसपी आर एस सरथ समेत अन्य अधिकारी समेत पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च बाजार के मिडिल स्कूल से दुर्गा मंदिर तक किया गया। इसके अलावे क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी प्रशासन वाहनों से पहुंचकर फ्लैग मार्च किया। डीएम श्री कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में विश्वास बढ़ाना, सुरक्षा का अहसास कराना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना है। जिससे चुनाव प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। यह फ्लैग मार्च जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुपौल और पुलिस अधीक्षक सुपौल के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया। फ्लैग...