सुपौल, नवम्बर 6 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला सहित सूबे में छह साल के बाद एक माह की देरी से दिसंबर में ठंड आने के आसार हैं। 2019 से 2024 के बीच लोगों को नवंबर के पहले सप्ताह में ही ठंड का एहसास होने लगा था। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता था, जबकि 2025 नवंबर के प्रथम सप्ताह के दौरान न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं पिछले तीन वर्षों (2021 से 2024) से नवंबर के पहले सप्ताह के न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जबकि विभाग ने 2025 के नवंबर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान जताया है। उधर, मौसम में बदलाव से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। सबसे अधिक सर्दी-खांसी, बुखार, बदन दर्द, पेट संबंधी बीमारी से पीड़ित होकर लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंच...