सुपौल, नवम्बर 17 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र की फिंगलास पंचायत वार्ड 14 बतरान गांव में रविवार शाम करीब पांच बजे जोगेंद्र साह के घर में अचानक लगी आग। अगलगी की इस घटना में 30 हजार रुपए नगदी समेत करीब एक लाख रुपए की संपत्ति राख हो गई। घटना को लेकर गृहस्वामी जोगेंद्र साह एवं सुनीता देवी ने बताया कि हमलोगों घर के बाहर अपने खेत में काम करने गए थे। उसी दौरान मेरे घर में आग लग गई। बताया कि इस घटना में एक लाख से अधिक के सामान सहित 30 हजार रुपये नगद जलकर राख हो गए। जबकि घर में रखे अनाज, एक ड्राम चावल, एक ड्राम, गेहूं, मूंग, कपड़े भी जल गए। वहीं सीओ को आवेदन देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...