भागलपुर, जनवरी 29 -- निर्मली, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ वेशम में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड स्तरीय अंतर विभागीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आरुषि शर्मा ने की। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 10 फरवरी 2025 से होने वाले मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, जीविका पिरामल, डबल्यूएचओ और अन्य विभाग के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में आगामी 10 से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। जिसमें उक्त बीमारी से ग्रसित लोगों को आशा और आंगनबाड़ी सेविका द्वारा दवा खिलाई जाएगी। प्रखंड को फाइलेरिया रोग मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में बताया गया कि उक्त अभियान से पूर्व जन जागरूकता अभियान चल...