सुपौल, अगस्त 31 -- वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर अंचल कर्मी के मदद से पता एवं पिता के फर्जी नाम के सहारे दाखिल-खारिज कराने का आरोप रंजीत सिंह ने डीएम एव अन्य वरीय पदाधिकारी से की है। उनका आरोप है कि बसंतपुर अंचल वाद संख्या 717, आर 27के याचिका कर्ता ने हल्का दिनबंदी, मौजा कटैया की जमीन के लिए किये गये आवेदन में रैयत रामरूप यादव ने अपने पिता एवं पता का नाम फर्जी डाला है। जबकि 2003 की वोटर लिस्ट व हाल का वोटर लिस्ट एवं आधार देखने से आवेदक के पिता का नाम तथा उनका स्थायी निवास कुछ और ही दर्ज है। दोनों में हेर फेर की गई है। रामरूप यादव के पिता के नाम पर दाहू यादव दर्ज है। इसके विरोध में रंजीत सिंह द्वारा आपत्ति देने के बाद भी राजस्व कर्मचारी ने बिना कुछ देखे-परखे आवेदन को अग्रसारित कर दिया। उनका आरोप है कि राजस्व कर्मचारी की मिलीभगत से 12 एकड़ ज...