सुपौल, जून 19 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। भारत के महानगरों में हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक काम की तलाश में भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। इसके लिए फर्जी आधार और वोटर कार्ड तक बनवा रहे हैं। इनमें कुछ संदिग्ध लोग भी प्रवेश कर रहे हैं। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच मैत्री संबंध रहने की वजह से ज्यादा जांच पड़ताल नहीं की जाती है। बॉर्डर खुला रहने का भी नेपाली नागरिक बखूबी फायदा उठाते हैं। हर रोज भारी संख्या में नेपाली नागरिक अपने परिवार के साथ भारत के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई सहित अन्य शहरों का रूख कर रहे हैं। भारतीय महानगरों में नेपाली नागरिक विभिन्न तरह के होटल, रेस्तरां, घर फैक्ट्री और कंपनियों में काम करते हैं। वह आसानी से इंडो-नेपाल बॉर्डर को पार कर जाते हैं लेकिन महानगरों की ओर रुख करने के बाद वह भारतीय सीमा में ...