सुपौल, जून 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत स्काउट और गाइड दल ने प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने में सुपौल उच्च विद्यालय स्थित स्काउट और गाइड कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया। तीन दिवसीय कार्यशाला का संचालन भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त सह प्रशिक्षण आयुक्त संजय कुमार झा ने किया। श्री झा ने बताया कि युवाओं को प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध खड़ा होना चाहिए। इस समस्या के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम करने की जरूरत है। हम लोग अपनी आदतों में सुधार लाकर और प्लास्टिक प्रदूषण से संबंधित नीतियों और कार्यक्रमों की वकालत करके इसे कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए युवाओं को प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। साथ ही युवा बच्चों को इस समस्या के समाधान में शामिल करने, पर्यावरण के अनुकूल विकल...