सुपौल, जून 2 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मली थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी एक अनोखी घटना सामने आई है। दरअसल रविवार को एक युवती अपने प्रेमी से मिलने सीधे उसके घर पहुंच गई। प्रेमिका के वहां पहुंचते ही प्रेमी के घर में हलचल मच गई। थोड़ी ही देर में लड़की पक्ष के परिजन भी मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। प्रेमिका ने अपने प्रेमी से विवाह की जिद ठान ली और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली। बताया जा रहा है कि प्रेमी नगर पंचायत निवासी और प्रेमिका जरौली पंचायत की रहने वाली है। दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था। रविवार की सुबह प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। जैसे ही इस बात की भनक लड़की के परिजनों को लगी, वे भी वहां पहुंच गए और विरोध करने लगे। इस दौरान कहासुनी और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन युवती अपने निर्णय पर अडिग ...