सुपौल, नवम्बर 21 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। प्राजेक्ट बेस्ड लर्निंग को लेकर 21 नवंबर को सुपौल हाई स्कूल सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह समीक्षात्मक बैठक निर्धारित किया गया है। सदर बीईओ अजय कुमार ने पत्र जारी कर सभी सरकारी स्कूल के शिक्षक और एचएम को इसमें शामिल होने का निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में प्राजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यालय संचालित किया जाना है। अधिकांश विद्यालय में उक्त कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ विद्यालयों के द्वारा इस कार्यक्रम के प्रति उदासीनता के कारण शत्-प्रतिशत विद्यालयों में कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक, संबंधित प्रखंड तकनिकी दल के सदस्य गणित एवं विज्ञान शिक्षक की महत्तवपूर्ण भूमिका है। साथ ही ...