सुपौल, सितम्बर 19 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन के सभा कक्ष में गुरुवार को टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप निदेशक (नियोजन) कोशी प्रमंडल सहरसा, सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा, जिला नियोजन पदाधिकारी सुपौल व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र तथा एवं प्रशिक्षक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया। इस क्रम में जिला नियोजनालय की ओर से नियोजन सेवा का विस्तार योजना अंतर्गत जिले के विभिन्न ट्रेडों इलेक्ट्रिसियन, फीटर, स्वीविंग मशीन ऑपरेटर, वेल्डर, इलेक्ट्रोनिक मैकनिक में प्रशिक्षण प्राप्त कुल 12 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए टूल किट उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण प्राप्त कुल 52 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। मौके पर जिला नि...