सुपौल, दिसम्बर 23 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। अंचल प्रसासन के हिदायत के बाद भी स्कूल के समीप स्क्रू पायल पुल के पास लोगों ने यत्र तत्र कचरा फेंकना बंद नहीं किया है। यह स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रही है। लोगों की मानें तो बाजार में जितना भी कचरा होता है दुकानदारों द्वारा लाकर वहीं पर फेंक देता है। जबकि दस कदम की दूरी पर स्कूल है। इस कचरा की वजह से स्कूल में भी दुर्गन्ध फैल रहा है। जबकि नियमित स्कूल में पठन -पाठन चल रहा है। उसके बाबजूद भी स्कूल के समीप कचरा फेकना लोगों ने बंद नहीं किया है। छात्रों के अभिभावकों ने प्रसाशन से स्कूल के बगल में कचरा फेकने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...