सुपौल, अगस्त 18 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर त्रिवेणीगंज के ए.एल.वाई कॉलेज मैदान में शुक्रवार को प्रशासन एकादश और मीडिया इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मीडिया इलेवन को 5झ्र1 के बड़े अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच की शुरुआत से ही प्रशासन एकादश ने आक्रामक रुख अपनाया। पहले हाफ में ही 5 तेज़ गोलों से बढ़त बनाने के बाद टीम ने दूसरे हाफ में भी दबदबा कायम रखा। वहीं मीडिया इलेवन ने मध्यांतर के बाद जबरदस्त वापसी और संघर्ष करते हुए एक गोल जरूर किया, लेकिन जीत को पाट नहीं पाई। प्रशासन एकादश की कप्तानी एसडीएम अभिषेक कुमार ने की, जबकि मीडिया इलेवन की बागडोर पत्रकार मनोज रोशन के हाथों में थी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ...