सुपौल, अक्टूबर 16 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। दीपावली को लेकर बाजार सजने लगे हैं। खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ने के साथ ही मुनाफाखोर कारोबारी भी उपभोक्ताओं की सेहत का सौदा करने में जुट गए हैं। न केवल मुनाफे के चक्कर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को दरकिनार कर रहे हैं बल्किलोगो को जानलेवा कैंसर बीमारी की जद में भी ढकेल रहे हैं। बावजूद ऐसे मुनाफाखोरों पर कड़ी कार्रवाई सिर्फ कवायदों में सिमटी हुई है। मालूम हो कि अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थों का धंधा बेरोकटोक चल रहा है। खासकर, सरसों तेल, मसाला, दाल, बेसन व अन्य दैनिक रोजमर्रा के उपभोग के सामानों में खुलेआम मिलावट आम होती जा रही है। लेकिन पर्व त्योहार पर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। मिलावटी खाद्य पदार्थ के जहर से उपभोक्ताओं के सेहत पर पड़ने वाले कहर से बचाना खाद्य व...