सुपौल, अक्टूबर 25 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है। छठ को लेकर तमाम जगहों पर प्रशासनिक अधिकारी निरक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार ने छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत स्थित मेन केनाल 78 आरडी नहर के छठ घाट का निरीक्षण किया। मौके पर छतापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता व भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय भी मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों ने घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश एवं बैरिकेडिंग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्था समय पर पूरी कर ली जाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्...