सुपौल, नवम्बर 4 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। मुख्यालय के मेन रोड में मंगलवार की सुबह एक चाय की दुकान पर नागरिकों के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर चर्चा हो रही थी। चर्चा में लोगों का मानना था कि इस बार गांवों में प्रवासी मजदूरों के ठहरने से मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी। पाट व्यवसायी रामसुंदर का कहना था कि, पहले चुनाव के दौरान कई लोग काम के सिलसिले में बाहर रहते थे, लेकिन इस बार त्योहार के बाद से ज्यादातर प्रवासी गांव में ही रुके हैं। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ना तय है। चाय विक्रेता पिंटू ने कहा, इस वर्ष गांवों में लोगों की मौजूदगी पहले से कहीं अधिक है। अब वे मतदान दिवस पर सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी। वहीं, बैंककर्मी प्रियदर्शी का कहना था, मतदान प्रतिशत में वृद्धि लोकतंत्...