सुपौल, सितम्बर 14 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र निवासी प्रमोद साह को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया। यह जिम्मेदारी उन्हें पार्टी के जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने सौंपी है। इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवंशी ने कहा कि प्रमोद साह के अनुभाव एवं पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। उधर महासचिव बनाए जाने से प्रमोद साह ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है उसपर खरा उतरने की कोशिश रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...