सुपौल, नवम्बर 13 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत वार्ड 8 स्थित होटल हेवेन के बगल में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन गुरुवार को भक्तिभाव और भक्ति रस का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथावाचक पूज्य संत मुरलीधर जी महाराज के श्रीमुख से भगवान श्रीराम के बाल्यकाल और गुरुकुल गमन के प्रसंगों का ऐसा मनमोहक वर्णन से श्रोता भावविभोर होकर कथा में भावविभोर होकर कथा में तल्लीन हो गए । वहीं महाराज जी ने कहा कि भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न ने अपने बाल्यकाल की लीलाओं से अयोध्या नगरी को आनंद से भर दिया था। उन्होंने कहा कि जब परमात्मा बाल रूप में अवतरित होते हैं, तब सम्पूर्ण सृष्टि उनकी मुस्कान और चपलता में खो जाती है। श्रीराम की बाल लीलाएं हमें सरलता, ममता और स्नेह का संदेश देती हैं। कथा के दौ...