सुपौल, नवम्बर 4 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चोघरा के प्रभारी प्राधानाध्यापक को बार-बार प्रभार सौपने को कहा गया। लेकिन नव प्रधानाध्यापक को प्रभार नहीं सौंपने के मामले में डीपीओ प्रवीण कुमार ने स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। डीपीओ ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्रभारी प्राधानाध्यापक सचिन कुमार सिंह को बार-बार नव पद स्थापित प्रधानाध्यापक को प्रभार देने का निर्देश विभागीय स्तर से दिया गया था। विभागीय आदेश की अवहेलना करते हुए विभागीय आदेश को डालता रहा। कहा कि नव पदस्थापन प्रधानाध्यापक संपूर्ण प्रभार नहीं दिए जाने के बाद, बिहार विधानसभा चुनाव कार्य में असहयोग कर कार्य में बाधित किए जाने के बाद विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहे। जहां विद्यालय के शैक्षणिक कार्य में कोई रुचि नहीं लिए जाने पर प्रखंड शि...