सुपौल, जनवरी 14 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतो में जमीन मालिकों के लिए फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने को लेकर शिविर का निरीक्षण बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा सहायक समाहर्ता सह सहायक दण्डाधिकारी सुपौल कशिश बक्शी ने बीडीओ सह सीओ का प्रभार लेने के बाद प्रखंड क्षेत्र के लौकहा, झिल्लाडुमरी, सरायगढ़ पंचायत सहित अन्य पंचायतो मे पहंचकर फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड शिविर का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारी और कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रभारी बीडीओ ने कहा की पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर भी शिविर का आयोजन करने की बात कही। उन्होंने कहा की जो किसान या जमीन मालिक समय पर ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बनवाते है। वैसे किसानो को भविष्य में सरकारी योजनाओं और सरकारी योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। प्रखंड कृषि...