सुपौल, नवम्बर 17 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। विभागीय आदेश के बाद भी बीपीएससी द्वारा पदस्थापित किये गये नवनियुक्त प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक को प्रभार नहीं देने पर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया। इस दौरान सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चौघरा के पूर्व प्रभारी प्रनाध्यापक सचिन कुमार सिंह के द्वारा नव नियुक्त प्रधानाध्यापक को प्रभार नहीं देने पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए निलंबित किया है। इस संबंध में डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चौघरा के पूर्व प्रधानाध्यापक सचिन कुमार सिंह पर विधानसभा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी घोर लापरवाही बरती गई है। कहा कि विभाग के द्वारा बार-बार पत्राचार के बावजूद भी वे अपने कार्य में सुधार नहीं लाया गया। कहा की विभाग द्वारा बार-बार स्पष्टीकरण किये जाने के बाद भी उसके द्व...