सुपौल, सितम्बर 10 -- सरायगढ़ निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी भपटियाही, राजकीय औषधालय लालगंज और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिटही मे मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत कुल 250 गर्भवती महिलाओं की शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की गई । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि तीनो अस्पताल में कुल 250 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर मे गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराकर दवा उपलब्ध कराई गई। डीपीसी सह डीपीएम बालकृष्ण चौधरी ने सीएससी पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान ने गर्भवती महिलाओं का वीडीआरएल, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, यूरीन,हिमोग्लोबिन सहित अन्य सहित अन्य...