भागलपुर, अप्रैल 23 -- निर्मली, एक संवाददाता। मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया है। गुरुवार को करीब नौ घंटों तक एनएच 27 की आवाजाही को रोकने की बात कहीं है और इस दौरान कई जिलों से गुजरने वाले बड़े वाहन, मालवाहक ट्रक, बस और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर 24 अप्रैल गुरुवार को को दरभंगा से मधुबनी, सहरसा और सुपौल जाने वाली यात्री बसें सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिल्ली मोड़ एनएच -27 से केवटी, औंसी, रहिका होते हुए जयनगर, लदनिया, लौकहा, लौकही और नरहिया के रास्ते मझारी कोसी टोल प्लाजा होते हुए सुपौल-सहरसा की ओर जाएंगी। वहीं छोटे वाहन सकरी ओवरब्रिज से घरौरा चौक, कोठ...