सुपौल, अक्टूबर 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर मतदान कराने वाले प्रथम मतदान पदाधिकारियों को उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल तथा द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में जिलास्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में प्रथम प्रशिक्षण के पांचवें दिन सोमवार को दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया। वरीय पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) सह उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने प्रथम मतदान पदाधिकारियों को बताया कि चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान केन्द्र की वेब कास्टिंग होनी है। पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम सेट के साथ (17 सी) भरकर जमा करेंगे। उपस्थित मतदान अभिकर्ता को हस्तगत कराते हुए रिसीविंग भी लेना होगा। इसके अलावा सभी पीठ...