सुपौल, अक्टूबर 30 -- सुपौल, नवीन कुमार। आप सुपौल शहर में रहते और सीसामऊ क्षेत्र के प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए फोन आए तो चौंकिए मत। शहर में ऐसा हो रहा है। कॉल सेंटर ने प्रत्याशियों से प्रचार का ठेका ले लिया। उनके पास हजारों में मोबाइल नंबर हैं लेकिन यह नहीं पता कि कौन नंबर किस क्षेत्र के निवासी का है। प्रत्याशी के प्रचार का ठेका ले लिया और धड़ाधड़ फोन किए जा रहे हैं। इस बार रोड शो, नुक्कड़ सभा, डोर टू डोर प्रचार के अलावा सोशल मीडिया, फोन पर भी यह सब चल रहा है। कॉल सेंटर चलाने वालों ने दावा करते हुए कि 40 हजार लोगों तक आपके संदेश पहुंचा देंगे। प्रत्याशियों की वॉयस रिकॉर्डिंग भी कॉल सेंटर के पास है। किसी भी मोबाइल नंबर पर फोन कर दिए जा रहे हैं। ट्रू कॉलर पर फोन करने वाले की कोई पहचान नहीं आती। प्रत्याशी की आवाज में मैं फलां, फलां क्षेत्र स...