सुपौल, मई 26 -- रतनपुर, एक संवाददाता। रतनपुर पंचायत के बहुअरवा में नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। पंडित अजय मिश्र, पंडित कुमोद झा, पंडित गौरव मिश्र, पंडित कमल मिश्र द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद वेद मंत्रोच्चार के साथ 251 कन्याओं एवं महिलाओं ने मंदिर परिसर से कलश लेकर मुख्य मार्ग होते हुए विभिन्न टोलों का भ्रमण कर दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची। यहां कुआं से जल भरकर पुन: राधाकृष्ण मंदिर पहुंची। इस दौरान गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के धुनों से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। पूजा समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। 27 मई को प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद 28 मई को राधा-कृष्ण की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...