सुपौल, नवम्बर 4 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन का खुलेआम उपयोग हो रहा है। सिंगल यूज पॉलीथिन का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए सबसे खतरनाक माना जा है। पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने पॉलीथिन इस्तेमाल पर रोक भी लगाई है। लेकिन शहर में इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। शहर से लेकर दुकानों और ठेलों पर खुलेआम पॉलिथीन,सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। यह हाल तब है, जब इसके प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग चुका है। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगने के बाद कुछ दिनों तक जिले में अभियान चलाया गया था। लेकिन इसके बाद ये अभियान कागजों में ही सीमित हो गया। प्रशासन के द्वारा करवाई न होने से जिले में धड़ल्ले से इनका प्रयोग खूब किया जा रहा है। दुकानों से लेकर ठेले, शोरूम आदि पर पॉलिथीन में ही ग्राहक...