सुपौल, नवम्बर 10 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार 11 नवम्बर को होगा। त्रिवेणीगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र 44 के प्रतापगंज प्रखंड में मतदान के लिए स्थापित 91 मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। जहां प्रखंड के 75 हजार 42 मतदाता विधानसभा में एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों सहित कुल पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे। जिसमें 39684 पुरूष और 35358 महिला मतदाता शामिल है। बूथों के लिए मतदानकर्मी सहित सुरक्षाकर्मी पहूंचने लगे हैं। बीडीओ अमरेशकुमार मिश्रा के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में दुसरे चरण के मतदान को निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र को एक जोनल के नेतृत्व में 9 सेक्टरों में बांटा गया है। जहां सुरक्षा का पुख्ता इ...