भागलपुर, फरवरी 23 -- राघोपुर, एक संवाददाता। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही वार्ड 10 के रजक टोला स्थित एटीसी टावर के सेल्टर का ताला तोड़कर शनिवार की रात उचक्कों ने 24 पीस बैटरी की चोरी कर लिया है। घटना के बाद कार्यरत एक कर्मी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। दिए गए आवेदन में प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत वार्ड 14 निवासी उमानंद यादव ने बताया कि वह एक निजी कंपनी के एटीसी टावर पर साइट टेक्नीशियन पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को बेलही वार्ड 10 के रजक टोला स्थित टावर का सेल्टर का ताला तोड़कर उचक्कों ने 24 पीस बैटरी चोरी कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...