भागलपुर, मई 28 -- राघोपुर, एक संवाददाता। टीसीपी भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्षता डॉ. कमल प्रसाद यादव ने की। वहीं बैठक निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रखंड उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने सिमराही बाजार में जलजमाव और बस स्टैंड नहीं होने का मुद्दा उठाया। इसपर सीओ रश्मि प्रिया ने कहा कि जलजमाव की समस्या एनएचआई का है। जलजमाव की समस्या को लेकर संबंधित विभाग को जानकारी दी गई है। जल्द समस्या का समाधान होने का भरोसा मिला है। इसके अलावा सिमराही बाजार में बस स्टैंड के निर्माण के लिए कुछ जगहों को चिन्हित कर एडीएम को पत्र लिखा गया है। जमीन स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य ...