सुपौल, जनवरी 2 -- सुपौल, हिन्दुस्तान टीम। सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के सभी 28 वार्डों में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की नियमित आपूर्ति की जा रही है। नगर परिषद द्वारा करीब 13 हजार घरों में नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है, जिससे लगभग 30 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिल रहा है। पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर परिषद ने दो बड़े और 12 छोटे जलमीनारों का निर्माण कराया है। सभी जलमीनारों में भूगर्भ जल की आपूर्ति के लिए मोटर लगाए गए हैं, जिससे निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित हो रही है। इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी घरों तक भूगर्भ जल पहुंचाया जा रहा है। इस योजना से लोगों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल मिल रहा है। जिले में फिलहाल बोरिंग के माध्यम से ही लोगों को पेयजल की सप्लाई की जा रही ...