भागलपुर, जुलाई 29 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व डायरिया दिवस पर मंगलवार जिला मुख्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सबसे पहले सदर अस्पताल से जागरूकता संदेश लिखा पोस्टर के जरिए जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। स्लोगन के जरिए डायरिया को रोकने का संदेश दिया। प्रभातफेरी को सीएस डॉ. ललन ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि जागरूकता से डायरिका को रोका जा सकता है। कहा कि ओरआरएस और जिंक डायरिया से बचाव का सुरक्षा कवच बनेगा। इसके लिए सघन दस्त पखवाड़ा अभियान जिले में चल रहा है। इसकी शुरूआत 15 जुलाई से हुई थी जो 14 सितंबर तक चलेगा। वहीं हेल्थ मैनेजर कुमार अभिवन ने बताया कि 'डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान थी पर प्रभातफेरी निकाली गई थी। बताया कि पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए स्टॉप...