सुपौल, सितम्बर 27 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरा-त्रिवेणीगंज न्यू रेलखंड का निरीक्षण से पहले सीआरएस स्पेशल सैलून से सुपौल पहुंचे थे। यहां करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन रिले रूम में रूके। वहां से स्टार्टर सिग्नल को ऑपरेट कर जांखा परखा। सबकुछ ठीक-ठाक मिलने के बाद स्टार्टर सिग्नल से ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया। उनके साथ डीआरएस ज्योति प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पैनल रूम से स्टार्टर सिग्नल को ऑपरेट कर ट्रेन का संचालन शुरू कराने के बाद स्टेशन बिल्डिंग को देखा और जानकारी ली। वहां से स्पेलश सैलून में बैठकर सीधे पिपरा के लिए निकल गये। उधर, रेलवे के अधिकारियों के आगमन से पहले ही रेलवे की जमीन में लगे सभी दुकानों को हटा दिया गया था। अधिकारियों के जाते ही फिर से रेलवे की जमीन में दुकानें सज गई। कमांडेंड आशीष कुमार ने बताया कि क...