सुपौल, नवम्बर 19 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की लालगंज तिलाठी पंचायत के वार्ड 12 स्थित पैक्स गोदाम इन दिनों भारी अव्यवस्था का शिकार है। गोदाम के बाहर ही किसानों के खेतों से कटे धान और लार-पुआर के बड़े-बड़े ढेर जमा कर दिए गए हैं। जिससे गोदाम का मुख्य प्रवेश द्वार पूरी तरह जाम हो गया है। स्थिति ऐसी है कि अंदर जाने के लिए एक इंच जगह भी नहीं बची है। ग्रामीणों के अनुसार, यह नज़ारा देख ऐसा लगता है मानो की कुछ किसान ने गोदाम के आगे ही अपना खलिहान बना लिया हो और लालगंज पैक्स परिसर को खलिहान बना कर क़ब्ज़ा कर लिया हो। इधर, इसी महीने से पैक्स द्वारा धान खरीद प्रक्रिया शुरू होनी है। लेकिन गोदाम के सामने धान का अंबार होने से खरीद व्यवस्था ठप पड़ने की आशंका बन गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द कार्रवाई कर गोदाम के रास्ते को सा...