सुपौल, नवम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी सावन कुमार के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को धान अधिप्राप्ति 2025-26 समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने धान अधिप्राप्ति में पारदर्शिता बरतते हुए पैक्स अध्यक्ष एवं किसानों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए दिसम्बर 2025 तक लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत धान अधिप्राप्ति कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसान बिचैलियों के पास धान बेचने के लिए मजबूर न होने पाएं, इसका सख्त खयाल रखा जाए। वहीं चयन योग्य समितियों को चयन के लिए जिला टास्ट फोर्स की ओर से चयन के लिए अविलम्ब बैठक कराने एवं ससमय सीएमआर आपूर्ति को लेकर मिल को टैगिंग करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर पैक्स-व्यापारमंडल का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण में धा...