सुपौल, जून 25 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्र की जयंती पर डुमरी चौक स्थित सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद कुमार मेहता के आवासीय प्रांगण में क्षेत्र के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बिहार के विकास में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...