सुपौल, नवम्बर 22 -- सुपौल, एक संवाददाता। एमएलसी अजय कुमार सिंह ने सदर प्रखंड के बरुआरी एवं तेलवा पंचायत का दौरा किया। इस दौरान बरुआरी पश्चिम गांव में पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार सिंह के आवास पर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया,जहां बरुआरी में मुख्य अतिथि एमएलसी अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में शिष्टाचार मुलाकात व समग्र विकास योजनाओं एवं जनहित से जुड़े मुद्दों सहित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उक्त मुलाकात में एमएलसी ने कहा कि उक्त क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क ,खेलकूद और युवाओं के भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार- विमर्श किया गया । इससे पहले तेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए । पूर्व मुखिया की सराहना करते कहा कि उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। बरुआरी...