सुपौल, दिसम्बर 5 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी किशनपुर प्रखंड के बौराहा पंचायत के पूर्व मुखिया उदय कुमार चौधरी के घर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 25 लाख रुपए मूल्य की जेवरात की चोरी कर लिया। पीड़ित पूर्व मुखिया उदय कुमार चौधरी ने भपटियाही थाना में एक आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की रात में करीब 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने घर के पिछवाड़े के रास्ते परिसर में प्रवेश किया। जिस कमरे में उनके परिवार के लोग सोए हुए थे, उसका बाहर से दरवाजा को बंद कर दिया गया और जिस कमरे में जेवरात रखा हुआ था, उस कमरे का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और कमरे में गोदरेज को तोड़कर उसके लॉकर से सोना का दो मंगलसूत्र, सोना का नदिया दो, सोना का टीका, सोना का चेन, सोना का 6 अंगूठी, सोन...