सुपौल, नवम्बर 4 -- किशनपुर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर विकास कार्यों की धीमी रफ्तार चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रखंड अंतर्गत दुबियाही पंचायत के दिगिया गांव वार्ड नंबर 11 में 2023 में टूटा पुल आज तक नहीं बन पाया है। इससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुल टूटने के बाद से ही 600 की जनसंख्या सीधे तौर पर प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने अपनी पहल पर अस्थायी चचरी पुल बनाकर आने-जाने की व्यवस्था की थी, लेकिन पिछले साल आई भीषण बाढ़ में वह पुल बह गया। मजबूरी में लोगों ने इस बार बिजली पोल से पुल तैयार कर रखा है, जिससे रोजमर्रा की आवाजाही हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल ले जाने और सामान की ढुलाई में काफी परेशानी होती है। चुनावी मौसम में अब ग्रामीणों ...