सुपौल, नवम्बर 22 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। झखारगढ़ पंचायत के शिवनी घाट स्थित सुरसर नदी पर आजादी के 77 साल बाद भी पुल नहीं बन सका है | इसके कारण लोगों को अब जैसे तैसे सड़क पार करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि विकाश के इस दौर में भी लोग चचरी के सहारे नदी पार करने के लिए विवश है | स्थानीय लोगो में इस पुल के नहीं बनने के कारण काफी गुस्सा है | स्थानीय लोगो का कहना है कि मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर दूरी में अवस्थित है | इसके बाबजूद उनके पंचायत की समस्या के समाधान के लिए पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। लोगो ने कहा कि पुल निर्माण की मांग को लेकर बिधायक, सांसद समेत अधिकारी से कई बार संपर्क किया गया है | बाबजूद समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है | लोगो ने बताया कि सुरसर नदी पर पुल के नहीं बनने के कारण उनका पंचायत दो भागों में विभक्त है । देखने मे ...