सुपौल, नवम्बर 16 -- मरौना, एक संवाददाता। मरौना दक्षिण पंचायत के गोठ मरने नदी मे करीब एक दशक पहले करोड़ों की लागत से पुल निर्माण कराया गया। पुल के दोनों तरफ एप्रोच भी बनाया गया। लेकिन पुल के पास दोनों तरफ लगा रेनकट काफी खतरनाक और भयावह बन गया है। यह बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। बताया जा रहा है कि पुल निर्माण होने से गोठ के ग्रामीणों को खेती बारी करने मे बड़ी सुबिधा मिली।नदी मे पुल नही रहने पर गोठ गांव के लोगो को तीन किमी की दूरी तय कर रतहो होकर खेतों तक जाना-आना पड़ता था। पुल निर्माण से भले ही किसानों को सुबिधा मिली, लेकिन पुल निर्माण के एक दशक से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी गोठ से कोनी गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नही हो पाया। इसके कारण पुल महज एक गांव के लोगों का साधन बनकर रह गया। इसके कारण निर्माण के बाद आज तक कोई देखने वाला नही...