सुपौल, नवम्बर 10 -- जदिया, निज संवाददाता। मंगलवार को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। अर्धसैनिक बलों के पहुंचने के बाद सूबे के अन्य हिस्सों से पुलिस बलों का पहुंचना शुरू हो गया है। इतना ही इस चुनाव में पहली बार बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से भी पुलिस बलों के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है। थाना परिसर में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नंद किशोर नंदन के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बलों को क्षेत्र अंतर्गत सभी बुथों पर तैनात करने का रोड मैप तैयार करने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि जदिया थाना क्षेत्र के कुल 11 पंचायतों में विधानसभा चुनाव के कुल 101 बुथ बनाएं ग ए हैं। जिसमें 21 संवेदनशील है और 19 अतिसंवेदनशील बनाएं ग ए हैं। इसके अलावा इस थाना क्ष...