सुपौल, सितम्बर 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का विस्तारीकरण शुक्रवार से दानापुर रेलवे स्टेशन से बढ़ाकर सुपौल रेलवे स्टेशन तक कर दिया गया है। शुक्रवार को सुपौल स्टेशन पर सांसद दिलेश्वर कामैत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर 2.30 बजे रवाना किया। ट्रेन के विस्तारीकरण के बाद इस क्षेत्र के वैसे लोगों को काफी सुविधा होगी जिन परिवारों के लोग पढ़ाई या नौकरी के लिए बेंगलुरु या पुणे जैसे शहरों में रह रहे हैं। सीमांचल एवं उत्तरी बिहार के यात्री सीधे राजधानी और अन्य बउ़े शहरों से जोड़ने में मदद मिलेगी। गाड़ी सं. 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी सं. 12149 पुणे-दानापुर -सुपौल एक्सप्रेस पुणे से 21.05 बजे खुलकर अगले दिन 2.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। यहां से यह 2.45 बजे ...