सुपौल, सितम्बर 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा ने किया। जबकि रक्तदान शिविर का शुभारंभ उप विकास आयुक्त सारा अख्तर, सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, निर्मली विधानसभा प्रभारी सुमन चंद, जिला प्रवक्ता रणधीर ठाकुर, पूर्व जिला महामंत्री सुरेश सुमन यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद सह भाजपा नेता राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। ...