सुपौल, अप्रैल 20 -- निर्मली, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में निमंत्रण पत्र का वितरण किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री सरोज कुमार, जिला प्रभारी अनुरंजन झा, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सीताराम चौधरी आदि ने शहर और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मिथिलांचल को कई नई विकास योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने का आह्वान किया गया। जनसंपर्क अभियान चलाने, जागरुकता कार्यक्रम करने और आमंत्रण पत्र बांटने पर जोर दिया गया। मौके पर अनिल साह, वीरेंद्र मंडल, अध्यक्ष धर्मेंद्र साह, जयकांत राय, हीरानंदन झा, रामलखन यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हि...