सुपौल, नवम्बर 19 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से भूमि संबंधी लंबित मुद्दों वाली योजनाओं की डीएम सावन कुमार ने समीक्षा की। उन्होंने विभागीय सहायक अभियंता व सभी अंचलों के अंचल अधिकारियों को ऐसी सभी योजनाओं की वर्तमान प्रगति व उनमें आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान पर चर्चा की। साथ ही सभी को इन योजनाओं में भूमि से जुड़े प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पीएचईडी के सहायक अभियंता व सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...