सुपौल, दिसम्बर 13 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। पिपरा स्थित गांधी क्लब में नव निर्वाचित जदयू विधायक रामविलास कामत का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गयाl कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल ने की. जबकि मंच संचालन किशुन राय ने की. कार्यक्रम के मंच पर पहुंचते ही विधायक को अंग वस्त्र, माला व बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान युवाओं और बुजुर्गों तथा महिलाओं में उत्साह रहा। मौके पर विधायक ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पूरे बिहार की जानता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार सुशासन की बदौलत विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है। आने वाले पंचवर्षीय विकास का अध्याय लिखेगा। इस दौरान कार्यक्रम में जदयू के नेता हरेकांत झा, युवा जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुनी...