सुपौल, नवम्बर 15 -- सुपौल, वरीय संवददाता। जिले की पांच विधानसभा निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर में से सबसे बड़ी जीत पिपरा में विधानसभा में हुई, जबकि सबसे बड़ी हार भी इसी विधानसभा में। खबर लिखे जाने तक पिपरा के जदयू प्रत्याशी रामविलास कामत को कुल 106691 वोट मिले थे, जबकि प्रतिद्वंद्वी भाकपा (माले) के अनिल यादव कुल 69027 वोट। इनके बीच का कुल अंतर 37664 था। इसके अलावा त्रिवेणीगंज से जदयू प्रत्याशी सोनम रानी ने कुल 104592 वोट प्राप्त किये, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के संतोष कुमार को 99114 मत मिले। इन दोनों के बीच वोटों का अंतर 5478 का था। वहीं निर्मली विधानसभा से निवर्तमान विधायक व जदयू प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने राजद उम्मीदवार बैद्यनाथ मेहता को 37310 वोटों से शिकस्त दी। वहीं सुपौल से जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमा...